हम bararah.com से क्यों सीखें ?
यह ही सिर्फ एक ऐसी website है जहाँ आप अरबी ग्रामर हिन्दी/इंग्लिश mix जुबान में सीख सकते हैं हम आपको बतानें में फ़क्र महसूस करते हैं के आपको यहाँ पर पूरा इत्मेनान होगा जहाँ हम हर स्टुडेंट का इन्फिरादी तौर पर भी ख्याल रखेंगे और उनके सवालात कर जवाब देंगे ताके उनको ग्रामर सीखने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए
bararah.com से सीखने में आपको क्या क्या सहुलतें मिलेंगी
- 100% आसान जुबान का इस्तेमाल यानि हिन्दी और इंग्लिश mix
- दुनिया में कहीं पर भी हों सिर्फ इन्टरनेट के कनेक्शन (Connection) के साथ आप घर बेठे सीख सकते हैं.
- इस कोर्स को सीखने में कोई वक़्त की पाबन्दी नहीं है आप जब चाहे सीख सकते हैं
- बरारह टीम हर वक़्त आपकी मदद के लियें तैयार है
- किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन (Registration) फीस या क्वालिफिकेशन (Qualification) की ज़रुरत नहीं है इस कोर्स को सीखने के लियें
- पूरे साल कभी भी अपना नाम रजिस्टर (register) करा सकते हैं.
- किसी भी तरह की कोई भी ढकी छुपी फीस नहीं है
- सारे videos के notes हम आपको देंगें जो की हर video के साथ जुड़े हुए है
हम आपसे फिर से गुज़ारिश करेंगे की ऊपर दिए गए पॉइंट्स पर ग़ोर कीजिये और आसान तरीके से अरबी ग्रामर सीखेये यह कोर्स इस तरह से design किया गया हे के हिन्दी और इंग्लिश medium के लोग आसानी से समझ सकते हैं अब हमारे पास कोई वजह बाकी नहीं रह गयी है यह कहने के लियें के हमे उर्दू या इंग्लिश या हिन्दी नहीं आती है इसीलियें हम कुरान नहीं सीख रहे हैं
ज्यादातर किये जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)
सवाल : कोर्स की फीस कितनी है ?
जवाब : कोर्स की फीस 500 रुपये एक महीने की है
सवाल : क्या हम एक बार में जमा कर सकते है ?
जवाब :जी हां आप एक बार में भी फीस जमा कर सकते हैं
सवाल : क्या एक बार में फीस जमा करने पर कुछ discount है?
जवाब : साल भर की फीस एक बार में जमा करने पर 15% discount मिलेगा यानि 6000 रुपये के
बजाए 5100 रुपये जमा करने होंगे
सवाल : हम अपना registration कैसे करा सकते हैं ?
जवाब : Sign in page में जाकर फॉर्म भर दीजिये, फीस ट्रांसफ़र (transfer) कर दें और email के ज़रिये हमें
(inform) इत्तेला कर दें हमारा फीस से मुताल्लिक email है [email protected]
सवाल : क्या कोर्स के दोरान हमें test भी देना होगा ?
जवाब :नहीं किसी भी तरह का कोई टेस्ट नहीं होगा अलबत्ता बीच बीच में practice की जाएगी वह test की ही
तरह होगी
सवाल : अगर में अपने मुल्क से कहीं बहार जा रहा हूँ तो क्या में उसको वहा जा कर भी पढ़ सकता हूँ ?
जवाब :जी हां आप दुनिया में कहीं पर भी हों, पढ़ सकते हैं
सवाल : Payment कैसे करें?
जवाब :आप directly हमारे account में फीस transfer कर सकते हैं हमारी account details website पर हैं